केंद्र-आंदोलनकारी किसानों की चंडीगढ़ में 5वीं वार्ता आज:डल्लेवाल समेत 28 किसान नेता शामिल होंगे

 

चंडीगढ़–पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की आज (14 फरवरी) चंडीगढ़ में केंद्र के साथ 5वें दौर की वार्ता होगी। किसानों की तरफ से इसमें 28 किसान नेता शामिल होंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से जगजीत डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के सरवण पंधेर इनकी अगुआई करेंगे। किसान फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी मांग रहे हैं।

डल्लेवाल 81 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं, वे खनौरी बॉर्डर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। इस मीटिंग में केंद्र की तरफ से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और पंजाब सरकार की तरफ से मंत्री गुरमीत खुड्डियां शामिल होंगे।

यह मीटिंग चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित मगसीपा ऑफिस में शाम साढ़े 5 बजे होगी। सरवण पंधेर ने चेतावनी दी कि अगर मीटिंग में हल नहीं निकला तो किसान दिल्ली कूच करेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *