अमृतसर–पंजाब के अमृतसर देहात पुलिस ने साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन की रिकवरी की है। पाकिस्तान से आई करीब 30 किलो हेरोइन की बरामदगी पुलिस द्वारा अमृतसर के घोरिंडा थाना क्षेत्र से की गई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा इसकी जानकारी साझा की गई है। उक्त हेरोइन पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन के जरिए घोरिंडा थाना क्षेत्र में फेंकी गई। गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब की अमृतसर देहात पुलिस की टीम ने उक्त हेरोइन की बरामदगी की और एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव बोले- खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और एक कार के साथ 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।