अहमदाबाद–भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।इंग्लिश टीम ने एक बदलाव किया है। जेमी ओवर्टन की जगह टॉम बैंटन को मौका दिया गया है। वहीं, भारतीय टीम ने कई बदलाव किए हैं। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती चोटिल हैं। कुलदीप यादव प्लेइंग में वापसी कर रहे हैं। अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है।
भारत ने इंग्लिश टीम को दोनों वनडे में 4-4 विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह मुकाबला 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से अहम है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा अपनी परफेक्ट टीम के कॉम्बिनेशन की तलाश करेंगे।
अहमदाबाद में टीम ने अपना आखिरी मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के रूप में खेला था। जिसमें कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां वनडे में पहली बार इंग्लैंड और भारत आमने-सामने होंगे।