मोहाली में 3 मंजिला इमारत गिरने के मामले में बड़ा खुलासा

 

 

 

मोहाली: गांव सोहाना में 21 दिसम्बर को 3 मंजिला इमारत के गिरने के मामले की जांच रिपोर्ट एस.डी.एम. ने डी.सी. को सौंप दी है। हादसे में युवक और युवती की मौत हो गई थी। सब-डिवीजनल मैजिस्ट्रेट (एस.डी.एम.) दमनदीप कौर ने 16 पेज की जांच रिपोर्ट डी.सी. आशिका जैन को सौंप दी है। स्वीकृत भवन योजना के इमारत बनाई गईथी  इसके  अलावा मालिकों ने  पास  के प्लाट पर बेसमैंट खोदने के  लिए  भी कोई अनुमति नहीं ली थी, जिसके कारण जमीन धंस गई और  3 मंजिला इमारत ढह गई।

जांच रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई कि नगर निगम अधिकारी नियमों को लागू करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। जांच रिपोर्ट में कई अधिकारियों के नाम भी बताए हैं, जिन पर जल्द गाज गिर सकती है।बता दें कि सैक्टर-118 में निर्माणाधीन शोरूम की छत गिरने के बाद प्राथमिक जांच में ठेकेदार आरोपी पाया गया। 13 जनवरी को हादसे में 32 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था।

 

एस.डी.एम. ने रिपोर्ट में मानव और तकनीकी गलतियों को उजागर किया है। भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए एहतियात की जरूरत पर जोर दिया है। सोहाना गांव में ऐसे कई अवैध निर्माण सामने आए है। बता दें कि सोहाना में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी थी। वहां बेसमेंट और ग्राऊंड फ्लो र पर जिम चल रहा था। पहली मंजिल में ट्यूशन पढ़ाई जाती थी। ऊपर की मंजिलों पर कमरे थे, जहां पेइंग गैस्ट रखे जाते थे। हादसे में हिमाचल प्रदेश की दृष्टि वर्मा (20) और अम्बाला के अभिषेक धनवाल (30) की जान चली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *