Inernational : अमेरिका जाने की कोशिश में पंजाब का एक और युवक मौत की बलि चढ़ गया। यह युवक अवैध तरीके से (डंकी रूट) अमेरिका पहुंचने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर जिले के रामदास कस्बे के 33 वर्षीय गुरप्रीत सिंह की ग्वाटेमाला के पास हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई। वह छह बहनों का इकलौता भाई था, परिजनों को इस घटना की सूचना उसके साथ सफर कर रहे युवक ने फोन पर दी, जिसके बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। गुरप्रीत सिंह ने तीन महीने पहले एक एजेंट से संपर्क किया था और 36 लाख रुपए में अमेरिका जाने की डील फाइनल की थी।
एजेंट ने उसे डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचाने का वादा किया था। गुरप्रीत के परिवार का कहना है कि वह विदेश में काम कर अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहता था। यात्रा के दौरान जब वह ग्वाटेमाला पहुंचा, तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आया। वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उसके साथ सफर कर रहे एक युवक ने अमृतसर में परिजनों को फोन कर यह दुखद समाचार दिया। गुरप्रीत सिंह इससे पहले भी विदेश में रह चुका था। छह साल पहले वह वर्क परमिट लेकर यूनाइटेड किंगडम (UK) गया था। वहां कुछ साल काम करने के बाद वह हाल ही में पंजाब लौटा था।