चंडीगढ़–दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सत्ता से बाहर हुई आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की मीटिंग बुला ली है। यह मीटिंग दिल्ली में कल (11 फरवरी) सुबह 11 बजे कपूरथला भवन में होगी। इसमें CM भगवंत मान के साथ उनके सारे मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
माना जा रहा है कि इसी वजह से पंजाब सरकार की 10 फरवरी यानी आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग भी टाल दी गई। रविवार देर शाम इसकी सूचना जारी की गई। अब यह मीटिंग 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ में होगी। इससे पहले भी कैबिनेट मीटिंग का 5 फरवरी का शेड्यूल बदला जा चुका है।
यह मीटिंग ऐसे वक्त पर बुलाई गई है, जब पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि AAP के 30 विधायक हमारे संपर्क में हैं। इसके अलावा उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि दिल्ली में हारने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब के CM बनना चाहते हैं।
हालांकि, AAP के प्रवक्ता नील गर्ग का कहना है कि दिल्ली में पार्टी की रूटीन मीटिंग होने जा रही है। यह पार्टी ने तय करना है कि मीटिंग चंडीगढ़ में करनी है या दिल्ली में।