नेशनल : ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है। साउथ दिल्ली की इस सीट से BJP उम्मीदवार शिखा रॉय ने 49370 वोट हासिल कर बाज़ी मारी ली है। उन्होंने 3139 वोटों के साथ सौरभ भारद्वाज को हरा दिया है। उनके प्रतिद्वंद्वी आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज का खाता 46231 वोटों पर सिमट गया है।