शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, दो पायलट घायल

 

 

 

शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के नरवर में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के अनुसार, विमान ने घरों को बचाते हुए एक खेत में क्रैश लैंडिंग की। गिरते ही विमान में आग लग गई। हादसे में दो पायलट घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

विमान हादसा नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर हुआ। इस लड़ाकू विमान ने दिन में ग्वालियर स्थित वायुसेना के हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। जो ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में एक खेत में गिर गया और गिरते ही उसमें आग लग गई। इसके पहले ही दोनों पायलट विमान से पैराशूट की मदद से कूदने में सफल रहे। विमान का मलबा खेत में बिखर गया और उसमें आग लग गयी। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *