चंडीगढ़—-चंडीगढ़ साइबर सेल ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए लखनऊ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हमजा हरमैन और मोहम्मद असद नाम के इन आरोपियों ने एक व्यक्ति से 52 लाख रुपये की ठगी की। इस मामले में अब तक कुल पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
ठगों ने पीड़ित हरिनाथ को फोन कर बताया कि उनके आधार कार्ड पर जारी एक सिम का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में हुआ है। इसके बाद उन्हें एक फर्जी पुलिस अधिकारी से कनेक्ट कराया गया, जिसने उन्हें नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने दावा किया कि पीड़ित के बैंक खाते में 6 करोड़ 80 लाख रुपए का संदिग्ध लेनदेन हुआ है।
धमकी और झांसे में आकर पीड़ित ने आरटीजीएस, यूपीआई और नेट बैंकिंग के माध्यम से विभिन्न खातों में कुल 52 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने पहले से गिरफ्तार आरोपी हसनैन हैदर की निशानदेही पर इन दोनों आरोपियों को लखनऊ से पकड़ा। जांच में पता चला है कि इन आरोपियों के खिलाफ दिल्ली में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।