चंडीगढ़, 5 फरवरी:
बंगा से दूसरी बार विधायक बने और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) के पूर्व प्रधान डॉ. सुखविंदर कुमार सुख्खी ने आज पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां की मौजूदगी में पंजाब स्टेट कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (कन्वेयर) के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला। डॉ. सुख्खी अपने पुत्र डॉ. सिद्धांत लोचव और डॉ. निशांत लोचव समेत अन्य पारिवारिक सदस्यों और समर्थकों के साथ सेक्टर-17 स्थित कन्वेयर कार्यालय पहुंचे।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान का उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद किया। डॉ. सुख्खी ने उन्हें सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी, लगन और निष्ठा के साथ निभाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कॉर्पोरेशन के कामकाज में अधिक पारदर्शिता और कुशलता लाने को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया।
डॉ. सुख्खी को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए कृषि मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. सुख्खी के नेतृत्व में कॉर्पोरेशन नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से चेयरमैन को कॉर्पोरेशन के विकास कार्यों के लिए किए जाने वाले सभी प्रयासों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री जय किशन सिंह रोड़ी, विधायक नछत्तर पाल, विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी और विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, नगर सुधार ट्रस्ट एस.बी.एस. नगर के चेयरमैन सतनाम सिंह जलालपुर और जसवीर सिंह गढ़ी भी डॉ. सुख्खी को शुभकामनाएं देने पहुंचे।
इस मौके पर कन्वेयर के उप चेयरमैन श्री इंद्रप्रीत सिंह संधू, मैनेजिंग डायरेक्टर कंवलप्रीत बराड़ और डॉ. सुख्खी के पारिवारिक सदस्य सर्वण सिंह, डॉ. जगमोहन पुरी, नसीब चंद, सोहन लाल ढांडा, बलबीर सिंह, डॉ. कुलविंदर मान, डॉ. परमजीत मान और सुखवीर राणा भी उपस्थित थे।