तरनतारन : तरनतारन से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बहरीन से चार महीने के लिए तरनतारन स्थित अपने पैतृक घर आए एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या उसके दोस्त द्वारा अपने अन्य साथियों से मिल कर की गई है।
बताया जा रहा है कि दोस्त ने युवक को बाबा बुड्ढा साहिब माथा टेकने के बहाने बुलाया था और अपने साथी के साथ मिलकर रास्ते में वारदात को अंजाम दे दिया है। मृतक की पहचान सतनाम सिंह (22) पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी गांव पंडोरी गोला जिला तरनतारन के रूप में हुई है। इस संबंध में झबाल थाना पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।