खन्ना में सरहिंद नहर में 4 युवक डूबे:3 को बचाया, एक लापता

 

खन्ना–पंजाब के खन्ना के दोराहा क्षेत्र में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहर में मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक गहरे पानी में डूब गए। जिनमें से 3 को बचा लिया गया, जबकि एक युवक अभी भी लापता है।

लापता युवक की पहचान साहनेवाल के गांव गोबिंदगढ़ निवासी 25 वर्षीय सुनील यादव के रूप में हुई है। स्थानीय निवासी दिनेश राम के अनुसार, गोबिंदगढ़ में हर साल बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन की परंपरा है। इस बार दोपहर के समय लगभग दो दर्जन लोग मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे थे।

हादसे का मुख्य कारण नहर का हाल ही में पक्का किया जाना और पानी का तेज बहाव बताया जा रहा है। दिनेश राम ने बताया कि पहले नहर कच्ची थी और ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। उन्हें घटना के बाद ही पता चला कि कुछ दिन पहले नहर को पक्का कर दिया गया था।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के काफी समय बाद तक कोई प्रशासनिक या पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि, एसएचओ राव वरिंदर सिंह के अनुसार सूचना मिलते ही एक टीम को मौके पर भेज दिया गया था। फिलहाल गोताखोरों की मदद से लापता युवक सुनील यादव की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *