बरनाला–पंजाब के बरनाला में पुलिस ने नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 306 ग्राम हेरोइन, एक वरना कार और 32 बोर की 3 पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
बरनाला के एसएसपी संदीप कुमार मलिक के नेतृत्व में एसपीडी संदीप सिंह मंड, डीएसपी राजिंदर पाल और सीआईए स्टाफ प्रभारी बलजीत सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की। पहले मामले में राजवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह (दोनों बरनाला निवासी), अमनिंदर सिंह (धनौला) और उपकार सिंह (लोंगोवाल) को गिरफ्तार किया गया। इनमें से राजवीर सिंह पर पहले से एनडीपीएस सहित 3 मामले दर्ज हैं।
दूसरे मामले में जसविंदर सिंह उर्फ गोरा और मनदीप सिंह को हथियारों के साथ पकड़ा गया। जसविंदर से दो 32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उस पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। मनदीप से एक 32 बोर पिस्तौल और कारतूस मिले हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। मामले की विस्तृत जांच जारी है।