Monday, August 11, 2025

अमृतसर में मजदूर परिवार पर 3.5 लाख का बिजली बिल ,विभाग ने कनेक्शन काटने की दी चेतावनी

Date:

 

अमृतसर–अमृतसर के बटाला रोड पर रहने वाले एक श्रमिक परिवार के लिए बिजली का बिल अब बड़ा संकट बन गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि पहले खाने का इंतजाम करें या बिजली का बिल चुकाएं। दरअसल, दो कमरों के मकान का बिजली बिल पिछले साल 2.5 लाख आया था, जो अब 3 लाख को पार कर गया है।

88 फीट मुस्तफाबाद निवासी विक्की के मुताबिक पहले उनका बिजली का बिल सिर्फ 1000 रुपए आता था, लेकिन 2024 में अचानक 2.5 लाख रुपए का बिल आ गया। जब तक वह इसका कारण समझ पाते, अगले बिल में पेनल्टी जोड़कर यह रकम 3.5 लाख रुपए हो गई।

परिवार का कहना है कि उनके घर में केवल पंखे और ट्यूब लाइट ही चलती हैं, ऐसे में इतना अधिक बिल आना समझ से परे है। घर में सिर्फ 2 पंखे और तीन ट्यूबलाइट लगे हैं। घर में ना ए.सी., ना कूलर और ना ही कोई मोटर लगी है।

कई बार बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की चेतावनी दे दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरदीप सिंह मुंडियां ने 504 पटवारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

  चंडीगढ़, 11 अगस्त: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व...

BSF के हाथ लगी बड़ी सफलता, भारत-पाक बॉर्डर पर करोड़ों की हेरोइन बरामद

तरनतारन : बीएसएफ ने बॉर्डर पर करोड़ों की हेरोइन...

महान शहीदों के नक्शेकदम पर चलकर पंजाब और पंजाबियों की सेवा कर रहे हैं-मुख्यमंत्री

  ढढोगल (संगरूर), 10 अगस्त मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज...