गुरदासपुर: आज कई दिनों के बाद फिर से घना कोहरा छाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आज अमृतसर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारीवाल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसे देख लोग सहम गए। जहां पठानकोट से अमृतसर जा रहे एक बड़े ट्राले और गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर पीबी35 एएम 9863 पठानकोट से अमृतसर जा रहा था। इसी दौरान गन्ने से भरी ट्राली उक्त ट्राले से टकरा गई, जिससे ट्राली का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के कारण ट्रैक्टर और ट्रॉली भी पलट गई। उल्लेखनीय है कि आज पूरे पंजाब में घना कोहरा छाया हुआ है और हर जगह शून्य दृश्यता जैसी स्थिति है।