Thursday, August 21, 2025
Thursday, August 21, 2025

गांधी नगर में सांसद राघव चड्ढा के विशाल रोडशो में उमड़ी हजारों की भीड़, सांसद बोले- पांच तारीख का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा

Date:

नई दिल्ली, 28 जनवरी 2025:
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने आज गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल रोडशो का आयोजन किया। गांधी नगर सीट से आम आदमी प्रत्याशी दीपू चौधरी के समर्थन में आयोजित इस रोडशो में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। रोडशो में समर्थकों का यह जोश और समर्थन देखने लायक था। रोडशो में हजारों लोगों की उमड़ी भीड़ बता रही है कि आगामी विधानसभा चुनावों में आठ फरवरी को मतगणना वाले दिन आम आदमी पार्टी को भारी जनादेश मिलने वाला है।

रोडशो के दौरान “भारत माता की जय” और “इंकलाब जिंदाबाद” के नारों के बीच सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग आम आदमी पार्टी के समर्थन में सामने आए हैं। गांधी नगर की जनता ने हमेशा विकास और ईमानदारी की राजनीति का समर्थन किया है। लोगों की भीड़ बता रही है कि जनता ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देने वाली है। जो पार्टी सकारात्मक एजेंडा और अपने काम का खाका लेकर आती है, जनता उसे ही चुनती है। उन्होंने कहा,
आज इस रोडशो में उमड़ी भीड़ यह साफ संकेत देती है कि जब 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, गांधी नगर विधानसभा वह सीट होगी जिसे आप बड़ी जीत के साथ अपने नाम करेगी।”

राघव चड्ढा ने अपील की, “किसी भी ‘आलतु-फालतू’ को वोट मत देना। 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर भाई दीपु चौधरी को जिताएं। यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है और गांधी नगर का प्यार हमेशा अरविंद केजरीवाल के साथ रहा है। दीपु चौधरी आपके बीच का ही एक व्यक्ति है। मुझे भरोसा है कि आप हमें मौका देंगे और हम मिलकर आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे।”

“पांच तारीख का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा”
इस भव्य रोडशो के दौरान सांसद राघव चड्ढा पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से मुखातिब हुए और उन्हें ‘आप’ के एजेंडे और विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “पांच तारीख का दिन होगा, झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा।” वहीं महिला मतदाताओं को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा बोले, “इस बार महिलाओं की जिम्मेदारी ज्यादा है। अपने भाई अरविंद केजरीवाल को फिर से जीत दिलाएं, जिससे हर महीने 2100 रुपये मिलें और दिल्ली को बेहतर बनाया जा सके।” इस रोडशो में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में जो बदलाव आए हैं, वे अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि गांधी नगर की जनता ने हमेशा विकास और ईमानदारी की राजनीति को समर्थन दिया है और इस बार भी वही इतिहास दोहराया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के सकारात्मक एजेंडे पर जोर
सांसद राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार के चुनाव में अपने सकारात्मक एजेंडे के साथ मैदान में उतरी है। पार्टी ने जनता के साथ किए गए वादों को प्राथमिकता दी है और हर स्तर पर ईमानदार शासन की मिसाल पेश की है। इस रोडशो से न केवल गांधी नगर में, बल्कि पूरे दिल्ली में एक नया जोश भरने का काम हुआ है।

उन्होंने कहा, आप सरकार के शिक्षा मॉडल को दिल्ली की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया। उन्होंने कहा, “हमने सरकारी स्कूलों का स्तर इतना ऊंचा किया है कि आज प्राइवेट स्कूलों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। यही नहीं, मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को जनता तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता रही है।”

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जनता से आह्वान किया कि वे आगामी चुनाव में ‘आप’ के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं और दिल्ली में विकास की राजनीति को मजबूती प्रदान करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी:विदेशी नंबर से आया मैसेज

चंडीगढ़---हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले पंजाबी सिंगर मनकीरत...

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र में कांग्रेस के LOP की मांग

चंडीगढ़ -हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन...