26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में इस बार पंजाब की झांकी दिखेगी। झांकी में पंजाब की किसानी से लेकर फुलकारी तक को जगह दी गई है। झांकी बाबा शेख फरीद को समर्पित है। करीब 21 दिन की कड़ी मेहनत से यह झांकी तैयार हुई है। परेड की रिहर्सल में पहुंची झांकी सबके दिलों को छू रही है। इसे तैयार करने वाली टीम काफी उत्साहित है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी इस झांकी को देखने पहुंचे थे। उन्होंने खुद इस संबंधी फोटो व जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि मेरा दिल पंजाब के लिए धड़कता है। झांकी मंत्रमुग्ध करने वाली है। मैं इस झांकी की तस्वीरें लेने से खुद को रोक नहीं पाया हूं।