पंजाब के लुधियाना में देर रात पुलिस ने एक युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी लेकिन उसके परिजनों ने उसके अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद काफी हंगामा हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
मरने वाली युवती का नाम संतोष रानी है। युवती के माता-पिता की मौत के बाद उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था जो 2 साल से उसके साथ रह रहा था।