दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास नगर में चुनावी रैली के दौरान रामायण की गलत व्याख्या कर दी।उन्होंने कहा- भगवान राम खाने का इंतजाम करने जंगल में गए थे। माता सीता को झोपड़ी में छोड़कर, लक्ष्मण से उनकी रक्षा करने को कहा। इस बीच रावण सोने का हिरण बनकर आया।
केजरीवाल ने आगे कहा कि सीता माता ने लक्ष्मण से कहा कि हिरण लाओ। लक्ष्मण मना करते रहे, लेकिन माता के आदेश पर उन्हें जाना पड़ा। इसके बाद रावण ने सीता का हरण कर लिया।
दरअसल, रामायण में सीता के हरण के लिए हिरण का रूप राक्षस मारीच ने लिया था, रावण ने नहीं। सीता ने हिरण लाने के लिए लक्ष्मण से नहीं, बल्कि राम से कहा था।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र ने कहा कि केजरीवाल ने सीता हरण के प्रसंग की गलत व्याख्या की और कहा कि रावण सोने का हिरण बनकर आया था। ये अभी तक शीशमहल के गोल्ड सोने से बाहर नहीं आए हैं। रामायण की गलत व्याख्या के लिए आज हम क्षमा मांगने के लिए दिनभर उपवास करेंगे।