हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान कल दिल्ली मार्च करेंगे। हालांकि केंद्र किसानों को अगले महीने बातचीत का न्योता दे चुका है, लेकिन आज किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने साफ किया है कि दिल्ली कूच होगा। वह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली कूच करने वालों के नाम जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र फूट डालने की कोशिश में है
फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज (20 जनवरी) पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के आवास का घेराव करने का ऐलान किया था।
हालांकि, केंद्र से बातचीत का न्योता मिलने के बाद SKM ने कहा कि सभी किसान घेराव करने की बजाय ई-मेल के जरिए सांसदों को मांगों का ज्ञापन भेजें। 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे।
SKM नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा था कि सांसदों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक संदेश भेजने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसानों से जल्द बातचीत शुरू हो सके।