महाकुंभ का आज 8वां दिन है। सुबह 8 बजे तक 23 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 8.26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ मेले में रविवार दोपहर भीषण आग से गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलकर राख हो गए। गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने दावा किया कि बाहर से चिंगारी आई, तभी आग लगी। आग के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है।
महाकुंभ में ‘रीलबाजों’ की बढ़ती संख्या पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- महाकुंभ अपने मकसद से भटक रहा है, वहां रील नहीं रियल के लिए जाना चाहिए।
ड्यूटी में आए सभी सुरक्षा कर्मचारियों को पुलिस विभाग की ओर से जंगल बूट और गोमा जैकेट बांटे गए।
आज से कवि कुमार विश्वास श्रद्धालुओं को राम कथा ‘अपने-अपने राम’ सुनाएंगे। गंगा पंडाल में यह कथा शाम 5 से रात 8 बजे तक चलेगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी आज महाकुंभ में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।