पंजाब सीएम भगवंत मान आज (रविवार) मोगा जाएंगे। इस दौरान वह मिनी सचिवालय जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखने समेत तीन प्रोजेक्टों को हरी झंडी देंगे। प्रोग्राम में वह चार जिलों (लुधियाना, बरनाला, रोपड़ व मोगा) की उन महिलाओं से भी मुलाकात करेंगे, जिन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर अपने आपको आत्मनिर्भर बनाया है। प्रोग्राम में सुरक्षा इंतजाम कड़े रहेंगे।
अब सीधे लोगों से जुड़ने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में अब सरकार की कोशिश लोगों के दिल जीतने की है। साथ ही अपने किए गए वायदे पूरे करने की है। इसी कड़ी में अब लगातार कई प्रोजेक्टों का शुभारंभ किया जा रहा है। वहीं, सरकार ने सभी मंत्रियों व विधायकों को भी साफ कर दिया है वह लोगों से जुड़ने की कोशिश करें। उनके सुख दुख में शामिल हो। ताकि लोगों के दिलों में सरकार के प्रति विश्वास कायम रहे।