लुधियाना : लुधियाना की एक फैक्टरी में दर्दनाक हादसा होने की सूचना है। मिली जानकारी के सार लुधियाना की एक फैक्टरी में 12 वर्षीय एक बच्चे को चाय-पानी पिलाने का बोलकर मशीन पर बैठा दिया। उसे बिना ट्रेनिंग दिए प्रेस मशीन पर बिठाने पर उसके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। बच्चे की पहचान सन्नी निवासी सतगुरु नगर के रूप में हुई है, जोकि जसपाल बांगड़ रोड़ पर एक फैक्ट्री में पानी पिलाने के काम पर लगा था।
बताया जा रहा है कि बिना किसी ट्रेनिंग के जब बच्चे को प्रेस मशीन पर बिठा दिया तो उसके हाथ मशीन में आ गया, जिससे उसकी 2 उंगलियां कट गई।
इसके तुरन्त बाद विधायक ने कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने लेबर विभाग के अधिकारियों के साथ फैक्ट्री में रेड की। जहां फैक्ट्री मालिक गेट को ताला लगाकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर मजदूर काम कर रहे थे और मालिक बाहर से ताला लगाकर भाग गया। यही नहीं कंपनी का जीएसपी नंबर भी पेंट से मिटा दिया गया।
इसके बाद पुलिस ने आस-पास की छत्तों से फैक्ट्री में दाखिल होकर जांच की। बताया जा रहा है कि बच्चे की उंगलियां कटोरी में डालकर अस्पताल पहुंचा जहां डाक्टरों ने टांके लगाकर जोड़ी, लेकिन उंगलियां काम नहीं कर रही है, जिस कारण उन्हें फिर से हटा दिया गया। सबसे हैरानी की बात ये है कि फैक्ट्री मालिक बच्चे को घायल अवस्था में परिवार सहित पहले कचहरी ले गया, जहां पर ये लिखवाने लगा कि हादसा गेट में हाथ आने से हुआ है और उन्हें 1000 रुपए देने लगा। लेकिन परिवार वालों कागज फाड़ दिया और तुरन्त विधायक के पास चले गए।