चंडीगढ़: साऊथ डिवीजन के पुलिस स्टेशन में बम से अटैक होगा। अटैक रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच यह किया जाएगा। यह धमकी विदेश में बैठे आतंकी संगठन बब्बर खालसा के कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया ने चंड़ीगढ़ पुलिस को दी है। साऊथ डिविजन के थाने बम से उड़ाने को लेकर आई.बी. ने भी चंडीगढ़ पुलिस को अलर्ट किया है। आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पशिया चंडीगढ़ के सैक्टर-10 स्थित कोठी में हैंड ग्रेनेड से हमला करवा चुका है। मामले की गंभीरता को लेकर साऊथ डिवीजन के सभी थानों के बाहर नाकाबंदी कर दी गई है।
थानों के बाहर लगे नाकों पर पुलिस संदिग्ध लोगों को रूकने नहीं दे रही है। पुलिस की नजर दोपहिया सवारों पर बनी हुई है। आतंकी ने 26 जनवरी से पहले इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई है। आला अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। साऊथ डिविजन में सैक्टर-31, 34, 36, 39, 49 और मलोया थाना आता है। इन थानों के गेट के पास सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाकर नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा पी. सी. आर. और थाना प्रभारी की गाड़ी तैनात होगी। एस. एस. पी. कंवरदीप कौर ने रात 10 से सुबह 7 बजे तक साऊथ डिवीजन के सभी नाकों पर 10-10 पुलिस जवान तैनात करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा थाने के अंदर 10- 10 जवान अलर्ट रहेंगे।