इंटरनेशनल हथियार तस्कर गिरोह के 7 सदस्य काबू

 

अमृतसर–अमृतसर के थाना सदर और सीआईए स्टाफ-3 की संयुक्त कार्रवाई में 3 इंटरनेशनल हथियार तस्कर गिरोह के सदस्यों को पकड़नें में सफलता मिली है। ये आरोपी अमेरिका स्थित गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के संपर्क में थे और उसके कहने पर गैरकानूनी हथियारों की सप्लाई का काम कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में रोहित, सुखराज और जुगराज शामिल हैं, जो मोहाली के एक पीजी में रहते थे। प्रभ दासूवाल के निर्देश पर ये लोग हत्या की रैकी करते और अन्य अपराधी तत्वों (शूटरों) को हथियार सप्लाई करते थे। इन्होंने तरनतारन में भी एक व्यक्ति की रैकी की थी और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

जांच में यह खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने तरनतारन जिले के पट्टी क्षेत्र में हुए सरपंच राजविंदर सिंह तलवंडी की हत्या में भी भूमिका निभाई थी। इन्होंने हत्या की रैकी की थी और शूटरों को हथियार सप्लाई किए थे। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *