फाजिल्का में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी

 

फाजिल्काफाजिल्का के सरकारी प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी हुई है। चोरों ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के चार कमरों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। घटना जलालाबाद के माहमूजोहिया की है।

 स्कूल की प्रिंसिपल परमजीत कौर ने बताया कि रोजाना की तरह स्कूल बंद करके वह घर चली गई थी। अगली सुबह जब स्कूल पहुंची तो कमरों के ताले टूटे हुए मिले। चोर स्कूल से कंप्यूटर का सारा सामान, सीपीयू, कीबोर्ड, प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम, 16 पर्दे, बेडशीट और डीवीआर ले गए। इतना ही नहीं, वाई-फाई मॉडम और स्कूल की सरकारी मोहर भी चोरी हो गई।

 आंगनबाड़ी केंद्र से चोर वजन मापने की मशीन और राशन भी उठा ले गए। प्रिंसिपल के अनुसार इस चोरी से करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

PUNJABI WEBSITE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *