पटियाला–पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर फसलों की MSP समेत 13 मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (मंगलवार) को 50वें दिन में दाखिल हो गया है।जगजीत सिंह डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट बारे डॉक्टरों ने बताया कि उनकी तबीयत हर पल बिगड़ रही है। उन्हें बोलने में समस्या आ रही है। हालांकि डल्लेवाल ने साफ कर दिया है कि जब तक केंद्र सरकार उनसे बातचीत नहीं करती है। तब तक वह मेडिकल सुविधा नहीं लेंगे।पंजाब सरकार की तरफ से मोर्चे के 500 मीटर की दूरी पर एक अस्थाई अस्पताल, डॉक्टरों की टीम और अन्य इंतजाम पूरे किए गए हैं। वहीं, आज हरियाणा के कैथल जिले से किसानों का जत्था खनौरी पहुंचेगा।