Thursday, August 21, 2025
Thursday, August 21, 2025

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से चलाए जा रहे नशा और हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया; मुख्य सरगना सहित 12 व्यक्ति गिरफ्तार

Date:

 

चंडीगढ़/अमृतसर, 3 जनवरी:
पंजाब को सुरक्षित प्रदेश बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता में, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से चलाए जा रहे नशा और हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गिरोह का मुख्य सरगना भी शामिल है। उसकी पहचान मनजीत सिंह उर्फ भोला, निवासी गांव झंझोटी, अजनाला के रूप में हुई है। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने आज यहां दी।

गिरफ्तार अन्य 11 व्यक्तियों की पहचान अनिकेत वर्मा (निवासी छेहरटा); जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन (निवासी छेहरटा); बबली (निवासी नारायणगढ़, छेहरटा); हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (निवासी गुरु की वडाली); अमृतपाल सिंह उर्फ अंश (निवासी नारायणगढ़, छेहरटा); रेशमा (निवासी करतार नगर, छेहरटा); हर्षप्रीत सिंह उर्फ हरमन उर्फ हम्मा (निवासी गांव ठंडा, अमृतसर); मनदीप सिंह उर्फ कौशल उर्फ जोशी (निवासी गांव फतेहपुर, अमृतसर); गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी; लवप्रीत सिंह उर्फ जशन (दोनों निवासी गांव फतेहपुर) और आकाशदीप सिंह उर्फ अर्श (निवासी छेहरटा) के रूप में हुई है।

पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से 2.19 किलो हेरोइन, तीन अत्याधुनिक पिस्तौल (जिनमें दो ऑटोमैटिक पिस्तौल शामिल हैं), 2.60 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरोह का सरगना मनजीत उर्फ भोला पाकिस्तान स्थित तस्करों/हैंडलर्स के साथ सीधा संपर्क में था और सीमा पार से ड्रोन के जरिए नशा और हथियारों की खेप मंगवाता था। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि ड्रोन की मदद से रमदास और अजनाला बॉर्डर सेक्टरों पर खेप गिराई जाती थी।

डीजीपी ने कहा कि इस मामले से संबंधित अन्य कड़ियों को जोड़ने के लिए जांच जारी है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी अनिकेत के नशा तस्करी के कारोबार में शामिल होने की पुख्ता जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि अनिकेत की गिरफ्तारी ने पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया, और मुख्य सरगना मनजीत उर्फ भोला और उसके सभी साथियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों में से पांच को जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया।

सीपी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी मनजीत उर्फ भोला गिरफ्तार महिला बबली, जो कि एक आंगनवाड़ी वर्कर है, के घर को खेप छिपाने के लिए उपयोग करता था और इन खेपों को आगे वितरित करने में अपने साथियों की मदद लेता था। पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी संभव है।

इस संबंध में एफआईआर संख्या 226, दिनांक 24.12.2024 को थाना छेहरटा, अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21(बी), (सी)/27-ए और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ट्रंप ने चंद घंटों में ही जेलेंस्की से वादा तोड़ा: रूस के खिलाफ सैन्य मदद से इंकार

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा यू-टर्न लेते...

मुंबई में लगातार तीसरे दिन स्कूल-कॉलेज, दफ्तर बंद:34 लोकल ट्रेनें कैंसिल

मुंबई---मुंबई में तेज बारिश का बुधवार को तीसरा दिन...