‘पंजाब बंद’ के दौरान सड़कों पर छाया सन्नाटा, कहीं माहौल तनावपूर्ण

 

पंजाब : किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। किसानों की ओर से आज पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन, दुकानें, दफ्तर आदि बंद रखने के साथ ही यातायात भी बंद रखने का ऐलान किया गया है। इस खबर के जरिए हम आपको पल-पल की अपटेड देंगें, पंजाब बंद का असर जालंधर, लुधियाना, पटियाला सहित कहां देखने को मिला और कहां माहौल तनावपूर्ण रहा।

पंजाब बंद के आह्वान को  सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल को छोड़कर बाकी सभी इलाकों में सर्मथन देखने के मिल रहा है। अनुसार अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा सहित विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते कस्बे बहरामपुर, पुराना शाला, दौरागला, दीनानगर, नरोट जैमल सिंह, झबकरा, गाहलड़ी, मराडा आदि पूरी तरह बाजार बंद दिखाई दे रहे हैं।

बाइपास दीनानगर, कथलौर पुल, तारागढ़ रोड सहित बस स्टैंड दीनानगर चौंक में कड़ाके की ठंड में आज सुबह ही किसान नेताओं ने स्थानिय मेन चौक में नाकाबंदी कर आने जाने वाले राहगिरों को पंजाब बंद के आह्वान की जानकारी दी जा रही है। वहीं कस्बा बमियाल के बाजार आम दिनों की तरह खुले नजर आ रहे है। इस कस्बे में पंजाब बंद को लेकर किसी भी तरह का कोई असर नहीं देखने को मिला और न ही किसी जत्थेबंदी द्वारा उन्हें बंद के लिए कहा गया है।

पंजाब बंद के दौरान आज शादी के लिए जा रहे दूल्हे ने भी किसानों को समर्थन करने ऐलान किया है। जालंधर लुधियाना हाईवे पर धन्नोवाली के पास लगे मोर्चे पर दूल्हे ने किसानी झंडा हाथों में उठाकर समर्थन का ऐलान किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *