मोगा के 3 बच्चों ने बनाया विश्व रिकार्ड:डेढ मिनट में साल्व किए मैथ के सवाल

 

मोगा–जहां दुनियाभर के बच्चे मोबाइल पर गेम खेलते हैं, वहीं मोगा के तीन छोटे बच्चों ने 14 और 15 दिसंबर 2024 को दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली में यूसी मास द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में विश्व बुक रिकॉर्ड बनाया है और अपने अपने माता-पिता और शहर का नाम रोशन किया है।

यूसी मास एकेडमी मोगा अलका गर्ग ने बताया कि 14 और 15 दिसंबर 2024 को दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली में यूसी मास द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 30 देशों के 6 से 15 साल के 6 हजार बच्चों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में मोगा तीन बच्चों ने मैथमेटिक्स के सवालों को कुछ ही मिनटों में साल्व कर दिया। 6 साल के कार्तिकेय मंगला ने 1 अंक 5 पंक्ति 50 सम 1 मिनट 23 सेकेंड हल किया। 10 साल के रिहांश धीर ने 2 अंक 5 पंक्ति 50 सम 1 मिनट 47 सेकेंड तथा 15 वर्षीय भव्या शर्मा ने 3 अंक 1 पंक्ति 95 सम 1 मिनट 30 सेकंड में हल कर पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

बच्चों ने दो मिनट से भी कम समय में क्वेश्चन का आंसर देकर न केवल अपना बल्कि मोगा जिले का नाम भी रोशन किया है। तीनों ने गोल्ड मेडल जीता है। अलका गर्ग ने बताया कि रिहांश धीर का चयन इंटरनेशनल सी कैटेगरी के लिए हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *