फाजिल्का–फाजिल्का के रेलवे स्टेशन पर पहुंची एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से नीचे उतरकर पलट गया l हादसा उस वक्त हुआ जब गेहूं के बैग मालगाड़ी में लोड किए जा रहे थे कि अचानक डिब्बा पलट गया l जिससे डिब्बे में मौजूद मजदूर घबरा गए l जिन्हें बाकी मजदूरों ने तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लियाl मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है l
मौके पर मौजूद ट्रक चालक पप्पू व पल्लेदारी का काम करने वाले मजदूर बलविंदर सिंह, अशोक सिंह तथा अन्य लोगों ने बताया कि मालगाड़ी प्लेटफार्म पर थी l वह अपनी मजदूरी का काम करने के लिए गेहूं के बैग मालगाड़ी में लोड कर रहे थे, कि अचानक मालगाड़ी का डिब्बा दूसरे ट्रैक पर पलट गया l डिब्बा पलटने के बाद डिब्बे में मौजूद मजदूर घबरा गए l जिन्हें तुरंत मौके पर इकट्ठे हुए बाकी मजदूरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लियाl
घटना का पता चलते ही मौके पर रेलवे पुलिस पहुंचीl पुलिस अधिकारी पीएस तोमर ने बताया कि हादसे का पता चलते ही वह मौके पर पहुंचे हैं l जिनके द्वारा अपनी रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को सौंपी जाएगीl हादसा कैसे हुआ हैl किस वजह से हुआ हैl यह जांच का विषय है। लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ l