पंजाब में हरजिंदर सिंह धामी को मिली सजा: बीबी जगीर कौर को  बोले थेअपशब्द

 

अमृतसर–एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की बागी नेता बीबी जगीर कौर को अपशब्द कहने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को धार्मिक सजा मिली है। आज एडवोकेट धामी श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच प्यारों के सम्मुख पेश हुए थे। जहां उनकी जोड़ा घर में सेवा लगाई गई।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की बागी नेता बीबी जगीर कौर से माफी भी मांगी थी। मामला अभद्र भाषा प्रयोग करने का है। पंजाब राज्य महिला आयोग ने धामी को समन भेजा था, जिसके बाद धामी पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल के सामने पेश होकर लिखित माफी मांगी थी।

हरजिंदर सिंह धामी फोन पर एक शख्स के साथ बातचीत करते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बीबी जगीर कौर को अपशब्द कह रहे हैं।

बातचीत में धामी पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जगीर कौर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने धामी को 17 दिसंबर तक मोहाली स्थित दफ्तर में आकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। धामी ने आयोग को लिखित जवाब दिया था। उन्होंने बीबी जगीर कौर और तमाम महिलाओं से माफी मांगते हुए एक जवाब श्री अकाल तख्त साहिब पर भी दिया था। माफी का पत्र सौंपते हुए उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश मंजूर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *