जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 18 जवानों को ले जा रही आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई। मराठा रेजिमेंट के ये जवान शाम को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) की ओर जा रहे थे। बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास ड्राइवर ने वैन का संतुलन खो दिया। काफिले में कुल 6 गाड़ियां थीं। आर्मी ने हादसे में आतंकी एंगल से इनकार किया है। घटनास्थल से 130 मीटर दूर ही आर्मी पोस्ट थी।
नवंबर में 5 जवानों की जान गई थी: नवंबर में दो अलग-अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी। 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में दो जवानों की जान चली गई थी। वहीं, 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से तीन जवानों की मौत हो गई थी।