3 साल की चेतना को NDRF ने रिंग में फंसाया:बोरवेल में 150 फीट की गहराई में अटकी

कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में 3 साल की बच्ची चेतना खेलते समय सोमवार (23 दिसंबर) को 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची 150 फीट की गहराई में 18 घंटे से फंसी है। हादसा सोमवार दोपहर करीब 1.50 मिनट पर बड़ियाली की ढाणी में हुआ। सोमवार देर रात बच्चे को देसी जुगाड़ से निकालने की कोशिश की गई, लेकिन प्रयास असफल हो गया।

अब बच्ची के कपड़ों में हुक फंसाकर उसे बाहर खींचने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू के दूसरे प्रयास में मंगलवार सुबह 8 बजे चेतना को देसी जुगाड़ से बनी रिंग में फंसा लिया गया है। अब उसे ऊपर खींचने की कोशिश की जाएगी। हालांकि, इसमें बच्ची को चोट लगने की भी आशंका है। इसलिए प्रशासन ने परिवार से परमिशन मांगी थी।

कोटपूतली उपखंड अधिकारी ने बताया कि उम्मीद है बच्ची जल्द निकल जाएगी। चेतना तक बोरवेल में पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। कैमरे में उसका मूवमेंट नजर आ रहा है। उसके रोने की आवाज भी रिकॉर्ड हुई है। बोरवेल में जगह कम होने की वजह से बच्ची को कुछ भी खाने-पीने के लिए नहीं दिया जा सका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *