फाजिल्का–फाजिल्का के कार्यकारी सिविल सर्जन डॉक्टर एरिक द्वारा आज सरकारी अस्पताल फाजिल्का का औचक दौरा किया गया l सिविल सर्जन ने सरकारी अस्पताल के वार्डों में पहुंचकर निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान जनरल वार्ड के लोगों के लिए बनाए गए बाथरूम का बुरा हाल देख मौके पर संबंधित कर्मचारियों को बुलाया गया और उन्हें फटकार लगाई गई और तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त के आदेश दिए।
कार्यकारी सिविल सर्जन डॉक्टर एरिक ने बताया कि आज अचानक उनके द्वारा फाजिल्का के सरकारी अस्पताल का दौरा किया गया l इस दौरान कई कमियां पाई गई है l उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है l जिसे लेकर उनके द्वारा सुपरवाइजर को बुलाकर फटकार लगाई गई और कहा गया कि उन्हें वहां पर खड़ा होना इतना मुश्किल हो गया है, इतनी बदबू आ रही है तो आम लोग कैसे यहां बाथरूम का इस्तेमाल करते होंगे l
मौके पर उनके द्वारा संबंधित कर्मचारियों को आधे घंटे का समय दिया गया है l आधे घंटे में फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में सफाई व्यवस्था बहाल करने के आदेश दिए गए हैं l चेतावनी दी गई है कि आगे से ऐसी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l