पटियाला : पटियाला के अमलोह में वार्ड नं 9 में हाथापाई हुई है इस दौरान एक शख्स के सिर पर गहरी चोट लगी है। इस हंगामे के बीच आप वर्करों पर मारपीट के आरोप लगे हैं। जानकारी के अनुसार अमलोह के विधायक गुरविंदर गैवी के भाई ने बूथ पर आकर मारपीट की है। उन्होंने जब पोलिंग बूथ पर अंदर जाने की कोशिश की तो उन्हें रोका गया तो माहौल गरमा गया। लोगों ने भारी हंगामा किया।
इस उक्त गुंडागर्दी की घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर आकर पुलिस ने आप वर्करों को खदेड़ा। पुलिस ने इस दौरान बल का प्रयोग भी किया। वहीं घायलों को अमलोह के अस्पताल में पहुंचाया गया। घायल लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। बता दें कि पोलिंग बूथ पर जो पर्चियां बनाने वाले होते हैं उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने माहौल खराब करने वालों को काबू कर लिया है।