पंजाब : पंजाब के बठिंडा में बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बठिंडा में पूर्व इंस्पैक्टर की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। जानकारी अनुसार कुछ बाइक सवार हमलावरों ने इंस्पैक्टर पर गोलियां बरसाई हैं, जिसके बाद इंस्पैक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है। इंस्पैक्टर की पहचान ओम प्रकाश के रूप में हुई, जिस पर बाइक सवार हमलावरों ने दो फायर किए हैं। हत्यारे मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
गोलियां लगने के बाद इंस्पैक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे हैं और पुलिस टीम घटना की छानबीन में जुट गई है।