चंडीगढ़–देश के गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में डॉ.आंबेडकर पर दिए गए बयान पर राजनीति गर्माई हुई है। इसी मामले को लेकर आज सत्ताधारी आम आदमी पार्टी AAP का एक डेलिगेशन पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करेगा। इस डेलिगेशन में पंजाब (AAP) के प्रधान अमन अरोड़ा, शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर शामिल रहेंगे। यह मुलाकात दोपहर एक बजे होगी।
इससे पहले पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गृहमंत्री अमित शाह को बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने के लिए घेरा। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने देश के दलितों का किया अपमान किया है।आंबेडकर का पार्लियामेंट में मजाक उड़ाना दलित भाईचारे का मजाक उड़ाने के बराबर है। बीजेपी देश के संविधान और आंबेडकर से नफरत करती है। वहीं, बीजेपी देश के संविधान को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री इसके लिए लोगों से माफी मांगे।