Saturday, August 23, 2025
Saturday, August 23, 2025

77 साल बाद पाकिस्तान से भारत लौटा 92 वर्षीय बुजुर्ग ! अपना गांव देख भर आई आंखें

Date:

International: भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के 77 साल बाद, 92 वर्षीय खुर्शीद अहमद ने अपने पुश्तैनी गांव मचरवां (गुरदासपुर) का दौरा किया। यह उनकी ज़िंदगी का एक भावुक और यादगार पल था, जो बचपन की यादों और गांव के बदलावों से भरपूर था। खुर्शीद अहमद मंगलवार को पाकिस्तान के  नकाना साहिब जिले के बलेर गांव से भारत आए। जब वह मचरवां पहुंचे, तो उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने कहा,  “पिंड ते बड़ी तरक्की कर गया है” (गांव ने बहुत तरक्की कर ली है)। जब उनके मेज़बान गुरप्रीत सिंह  ने पानी का गिलास पेश किया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,  “एह पानी नहीं, एह तां दूध तो वधिया है” (यह पानी नहीं, यह तो दूध से भी बेहतर है)।

हालांकि उम्र के कारण खुर्शीद अहमद अब कमजोर हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने बचपन की यादों को बेहद स्पष्टता से साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह गांव के छप्पड़ (तालाब)  में खेला करते थे और खेतों में मवेशी चराते थे। वह भावुक होकर अपनी पुरानी जिंदगी को याद करते हुए बोले,  “कल पिंड घूमना है सारा” (कल पूरे गांव का चक्कर लगाऊंगा)। खुर्शीद अहमद का यह दौरा तब संभव हुआ, जब उनके मेज़बान गुरप्रीत के भाई करमजीत सिंह नम्बरदार  ने ननकाना साहिब में तीर्थयात्रा के दौरान खुर्शीद से मुलाकात की। दोनों ने अपने साझा अतीत की यादें साझा कीं, जिससे खुर्शीद को अपने पुश्तैनी गांव लौटने की प्रेरणा मिली। खबर मिलते ही गांव के लोग उन्हें देखने और स्वागत करने के लिए इकट्ठा हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चीन में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन पुल ढहने से 12 मजदूरों की मौत, 4 लापता

Bejing: चीन में शुक्रवार को एक प्रमुख नदी पर...

पंजाब के इस इलाके में मिला बम! मौके पर मचा हड़कंप

  सिधवां बेट : लुधियाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद...

गोल्डन टेंपल को 400 क्विंटल फूल से सजाया जा रहा:श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश उत्सव

अमृतसर--अमृतसर के गोल्डन टेंपल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब...