अमृतसर में कांग्रेस कैंडिडेट का चौकी के बाहर धरना:AAP वर्करों पर लगाया बोर्ड उतारने का आरोप,

पंजाब के अमृतसर में नगर निगम चुनावों के बीच आज सोमवार वार्ड नंबर 26 से कांग्रेस उम्मीदवार संजीव रामपाल ने शिवाला मंदिर चौकी के बाहर धरना लगा दिया। ये धरना दो घंटे तक चला। संजीव रामपाल ने आरोप लगाया कि आज उन्होंने वार्ड 26 में अपने बोर्ड लगवाए थे, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें उतरवा दिया।

दोपहर शुरू हुए धरने में पहले उम्मीदवार संजीव रामपाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। लेकिन जब धरने की जानकारी मिली तो धीरे-धीरे आसपास की वार्डों के कांग्रेस वर्कर भी पहुंचने लगे। संजीव रामपाल ने बताया कि आज उनकी तरफ से पूरी वार्ड में बोर्ड लगाए गए थे। लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उसे उतार दिया। पूरा खर्च उनके चुनावी खर्च का हिस्सा है और नियमों अनुसार सभी काम किए गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *