पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट:NIA ने स्टेट पुलिस को रिपोर्ट भेजी, डेड ड्रॉप मॉडल का जिक्र किया, चीनी डिवाइस मिलने का दावा

 

जालंधर12 मिनट पहले

 

बीते दिनों एनआईए द्वारा की गई रेड के बाद ये खुलासा हुआ है। ये रेड पंजाब में 8 जगह और 1 जगह हरियाणा में की गई थी। पंजाब पुलिस द्वारा एजेंसी को सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी।

 

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ((NIA)) ने पंजाब पुलिस के साथ एक रिपोर्ट साझा की है। जिसमें दावा किया गया है कि पंजाब को आतंकी हमलों से दहलाने की साजिश रची जा रही है। इसमें पहला निशाना पंजाब पुलिस के थाने होंगे। क्योंकि इससे पहले पंजाब के करीब पांच पुलिस थानों पर ग्रेनेड और आईईडी हमले हो चुके हैं।

 

जिसके बाद से एनआईए पंजाब पर नजर रख रही थी। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी आतंकी 1984 में इस्तेमाल किए गए डेड ड्रॉप मॉडल की तर्ज पर हमले कर रहे हैं। 1984 की तरह अब फिर से पंजाब को दहलाने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं।

 

डेड ड्रॉप मॉडल एक तरह से टारगेट किलिंग होता है। बस इसमें किसी एक व्यक्ति को नहीं टारगेट करते, किसी बिल्डिंग या फिर किसी संस्थान को टारगेट किया जाता है। आरोपी पहले अपना टारगेट चुन लेते हैं, फिर वारदात को अंजाम देते हैं। इस मॉडल को विदेश से हैंड किया जाता है। साथ ही टारगेट करने के लिए लोकल एरिया के लोग चुने जाते हैं। जिसे रास्तों की अच्छी जानकारी हों और संगठन के साथ जुड़ने को तैयार हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *