चंडीगढ़-दिलजीत दोसांझ के 14 दिसंबर को होने वाले शो को लेकर डीजीपी चंडीगढ़ ने हाई लेवल मीटिंग की। बैठक में एसएसपी कुंवरदीप कौर, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, एसपी क्राइम के अलावा सभी डीएसपी और एसएचओ शामिल हुए। डीजीपी ने शो के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न घट सके उसके लिए पुलिस बल बढ़ाने के निर्देश दिए।
पुलिस ने बताया कि डीजीपी ने कहा कि जिस तरह से करन औजला के शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी उस तरह दलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में न देखने को मिले। डीजीपी ने एसएसपी ट्रैफिक को शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए।
बता दें कि करन औजला के शो के दौरान भीड़ सेक्टर 34 के पेट्रोल पंप के अंदर घुस गई थी। जिसे लेकर पेट्रोल पंप मालिक ने डीसी चंडीगढ़ को शिकायत दी थी।