दौसा–राजस्थान के दौसा जिले में 3 दिन से बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन की मौत हो गई है। आर्यन को करीब 57 घंटे बाद बुधवार रात 11:45 बजे बोरवेल से बाहर निकाला गया था।
उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। एनडीआरएफ की टीम ने अम्ब्रेला और रिंग उपकरण के साथ रस्सी बंधी हुई रॉड को एक साथ हिलाना शुरू किया, जिसमें बच्चे के फंसते ही उसे बाहर निकाला था।
कालीखाड़ गांव में बोरवेल से बाहर आने के दौरान ही आर्यन बेहोशी की हालत में था। वह तीन दिन से भूखा-प्यासा भी था। दौसा जिला हॉस्पिटल के डॉ. दीपक शर्मा के अनुसार- बच्चे को अस्पताल लाते ही ईसीजी समेत सभी जांच की गईं, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं।दौसा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कि रात करीब 12 बजे आर्यन को लाया गया था। उसकी कंडीशन ठीक नहीं थी। कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था।
दो दिन में आर्यन को बोरवेल से निकालने के 6 देसी जुगाड़ फेल होने के बाद बुधवार सुबह से पाइलिंग मशीन के जरिए एक और गड्ढा किया जा रहा था। एनडीआरएफ के अनुसार से इसके जरिए पाइप डालकर आर्यन को बाहर निकालने की योजना थी, लेकिन मशीन बुधवार दोपहर को खराब हो गई।
इसके बाद एक और मशीन बुलाने और फिर से खुदाई शुरू करने में टाइम लगा गया। इस बीच आर्यन की मां गुड्डी देवी ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए।