बेंगलुरु24 मिनट पहले
अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को इंटरनेट पर 1:20 घंटे का वीडियो जारी कर बताया था कि उसके पास आत्महत्या के सिवा कोई उपाय नहीं बचा है। यह तस्वीर उसी वीडियो से ली गई है। – Dainik Bhaskar
अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को इंटरनेट पर 1:20 घंटे का वीडियो जारी कर बताया था कि उसके पास आत्महत्या के सिवा कोई उपाय नहीं बचा है। यह तस्वीर उसी वीडियो से ली गई है।
बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर के सुसाइड का मामला सामने आया है। 34 साल के अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को 1:20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का लेटर जारी कर कहा है कि उनके पास आत्महत्या के सिवा कोई उपाय नहीं बचा है। सुभाष ने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और चचेरे ससुर को मौत का जिम्मेदार बताया है।
अतुल ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने लेटर में लिखा है कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे। अतुल ने यह भी लिखा कि उनकी पत्नी और सास ने उन्हें सुसाइड करने को कहा था।
मूल रूप से बिहार के अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट में उनके फ्लैट से बरामद हुआ। पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो उनकी बॉडी फंदे पर लटकी मिली। कमरे में ‘जस्टिस इज ड्यू’ यानी ‘न्याय बाकी है’ लिखी एक तख्ती मिली। अतुल के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।