लुधियाना: थाना मेहरबान की पुलिस ने 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार राधेश्याम ने बताया कि पुलिस को पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि 9 दिसंबर को उसकी 4 साल की लड़की अपनी नानी के साथ कहीं जा रही थी। रास्ते में वह लापता हो गई।
इसके बाद पीड़ित महिला अपने भाई के साथ अपनी बेटी की तलाश करने लगी। इस दौरान एक खाली मकान में से बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दी। जब पीड़ित महिला ने अपने भाई के साथ जाकर उस मकान के दरवाजे को खोला तो अंदर अंकित कुमार वासी बाजडा कॉलोनी उसकी 4 साल की मासूम लड़की के कपड़े उतार कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने और पोस्को एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।