जगराओं–एसएसपी दफ्तर के बाहर परिजनों के साथ बैठी बुजुर्ग महिलालुधियाना में एक बुजुर्ग महिला प्रशासन से इंसाफ मांगने के लिए परिवार सहित एसएसपी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गई। महिला और उसके परिवार के लोगों को कुछ युवक हमेशा परेशान करते हैं। जिसको लेकर पुलिस को शिकायत भी दी जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित महिला मनजीत कौर पत्नी दर्शन सिंह निवासी सिधवां कलां ने बताया कि एक व्यक्ति उनके घर के बाहर आकर अपने मोटरसाइकिल के पटाखे फोड़त है। साथ ही उनके परिवार के लोगों से गाली गलौज करता है। महिला ने डायल 112 पर इसकी शिकायत दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस शिकायत के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। इसलिए खुद इंसाफ मांगने एसएसपी दफ्तर के बाहर बैठी है।