पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) भी एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी की ओर से स्क्रीनिंग कमेटियों का गठन कर दिया गया है। स्क्रीनिंग कमेटियों में विधायकों और सांसदों के अलावा अन्य नेताओं को भी आप की ओर से जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कमेटियों में कम से कम सात से आठ सदस्य रखे गए हैं। इनमें प्रथम प्रभारी मंत्री, जोन उपाध्यक्ष, सांसद प्रत्याशी, विधायक, जोन प्रदेश सचिव, लोकसभा प्रभारी, जिला प्रभारी और चेयरमैन शामिल हैं। ये कमेटियां प्रत्याशी चयन से लेकर अन्य औपचारिकताओं तक का काम संभालेंगी। हालांकि इस बार चुनाव पार्टी के लिए पांच वजहों से बेहद अहम हैं।