अमृतसर–पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा को आज पुलिस अमृतसर कोर्ट में लेकर पहुंची है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद नारायण सिंह चौड़ा का 3 दिनों का रिमांड और बढ़ गया है। 4 दिसंबर को हुए हमले के बाद चौड़ा को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां उन्हें 3 दिन का रिमांड दिया गया, जो आज खत्म हुआ था।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोर्ट में 10 दिन के रिमांड की मांग रखी थी। लेकिन पुलिस ने सिर्फ 3 दिन का रिमांड दिया। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि चौड़ा की तरफ से माना गया है कि कुछ हथियार उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रखे हैं। जिन्हें रिकवर करवाने की जरूरत है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सिर्फ तीन दिन का रिमांड ही हासिल कोर्ट की तरफ से दिया गया।