अमृतसर–भारत में बहुत सालों से कोई पोलियो का केस नहीं आया है लेकिन फिर भी पड़ोसी देशों से खतरा बना रहता है इसीलिए हर साल स्वास्थ्य विभाग पोलियो मुहिम चलाता है। आज भी देश भर में अलग अलग स्थानों पर पोलियो मुहिम शुरू की गई। अमृतसर में 1.92 लाख बच्चों को ड्रॉप्स पिलाने का टारगेट है जिसे तीन दिन में पूरा किया जाएगा। इसके लिए 1496 बूथ लगाए गए हैं।
आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से अमृतसर के सिविल हॉस्पिटल में पोलियो ड्रॉप्स पिलाने की मुहिम शुरू की गई। सिविल सर्जन डॉक्टर किरनदीप कौर ने बताया कि हालांकि बहुत सालों से पोलियो का कोई केस नहीं आया है लेकिन पड़ोसी देश से खतरा बना रहता है इसीलिए हर साल यह मुहिम चलाई जाती है। जिसमें 0 से पांच साल तक के बच्चे को दो बूंदें पोलियो ड्रॉप्स की पिलाई जाती हैं।
उन्होंने बताया कि अमृतसर में 1.92 लाख बच्चे 0 से पांच साल के हैं। जिन्हें उनके 1496 बूथों पर ड्रॉप्स पिलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो बच्चे आज ड्रॉप्स पीने से रह जाएंगे उन्हें कल घर घर जाकर ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी। सेहत विभाग की 2896 टीमें बनी हैं जो घर घर जाकर ड्रॉप्स पिलाएगी। उन्होंने कहा कि वो लोगों से अपील करते हैं कि उनका सहयोग किया जाए ताकि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप्स के बिना न रहे।