मोगा- पंजाब में एक NRI दूल्हा बारात लेकर मोगा जिले में तो आया, लेकिन उसे वहां दुल्हन ही नहीं मिली। यहां तक कि दूल्हे को शहर में वह मैरिज पैलेस भी नहीं मिला, जहां उसे बारात लेकर बुलाया गया था। उसने दुल्हन को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद दूल्हे को बैरंग ही लौटना पड़ा।
परिजनों के मुताबिक दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी और उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला लिया था। इसके बाद दूल्हे ने थाना साउथ सिटी में मामला दर्ज कराया। फिलहाल, पुलिस दुल्हन और उसके परिजनों को ढूंढ रही है।
दूल्हे दीपक ने बताया कि वह मूल रूप से जालंधर का रहने वाला है और अभी दुबई में रहता है। कुछ दिन पहले ही वह शादी के लिए भारत आया है। दीपक ने बताया कि उसकी मोगा के कोट मोहल्ला में रहने वाली लड़की मनप्रीत कौर से 4 साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।
2 दिसंबर की फाइनल डेट समझ कर दीपक शादी की तैयारी में जुट गया। तभी 29 नवंबर को मनप्रीत का फोन आया और उसने कहा कि उसके पिता की तबीयत खराब है। शादी की डेट पीछे करनी पड़ेगी।इसके बाद दीपक ने कहा कि 2 को नहीं तो 6 दिसंबर को शादी कर लेते हैं। दीपक ने बताया कि लड़की उससे 60 हजार रुपए भी ले चुकी है।
दीपक ने कहा, ‘मैंने आज उसे (मनप्रीत कौर) सुबह फोन किया कि मैं रेडी हूं, और बारात लेकर आ रहा हूं। जब काफी देर हो गई तो हमने आसपास रोज गार्डन के बारे में पूछा। तब हमें पता चला कि यहां रोज गार्डन नाम का कोई पैलेस है ही नहीं। दीपक ने कहा कि मैं 150 लोगों की बारात लेकर आया हूं, लेकिन लड़की ने मेरे साथ धोखा किया और मेरे परिवार की बेइज्जती करवा दी।’